उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में सीएम योगी ने मंत्रोच्चार के साथ किया महानिशा पूजन, बुढ़िया माई मंदिर भी पहुंचे, कुंड पर बनेगा सस्पेंशन ब्रिज

उत्तर प्रदेश: गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी ने गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार सोमवार देर शाम विधि विधान से महानिशा पूजन व हवन किया. महानिशा पूजन अनुष्ठान से पहले उन्होंने वैदिक मंत्रों के बीच जगतजननी मां आदिशक्ति की आराधना की.

इससे पहले लखनऊ से गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कुसम्ही जंगल में बुढ़िया माई मंदिर में दर्शन पूजन किया. इसके बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधिस्थल पर जाकर शीश नवाया. देर शाम महानिशा पूजा में शामिल हुए.

दो घंटे तक चले अनुष्ठान में गोरक्षपीठाधीश्वर ने गौरी गणेश पूजन, वरुण पूजन, पीठ पूजन, यंत्र पूजन, मां दुर्गा का विधिवत् पूजन, भगवान राम-लक्ष्मण-सीता का षोडशोपचार पूजन, भगवान कृष्ण एवं गोमाता का पूजन, नवग्रह पूजन, विल्व पूजन, अधिष्ठात्री देवता पूजन, शस्त्र पूजन, द्वादश ज्योर्तिलिंग-अर्धनारीश्वर एवं शिव-शक्ति पूजन, वटुक भैरव, काल भैरव, त्रिशूल पर्वत पूजन किया. हवन की वेदी पर ब्रह्मा, विष्णु, रूद्र और अग्नि देवता का आह्वान कर पूजन किया. शक्तिपीठ में स्थापित वेदी पर उगे जौ के पौधों को काटकर आदिशक्ति मां दुर्गा से लोकमंगल की प्रार्थना की.

सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास के शक्तिपीठ में बुधवार (1 अक्टूबर) को पूर्वाह्न शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि को देवी दुर्गा के नौवें रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद कन्या पूजन का अनुष्ठान होगा. गोरक्षपीठाधीश्वर कुंवारी कन्याओं के पांव पखारकर श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करेंगे. उन्हें भोजन कराएंगे और दक्षिणा, उपहार देंगे. इस दौरान परंपरा के अनुसार बटुक पूजन भी किया जाएगा.

विजयदशमी के पावन पर्व पर 2 अक्टूबर, गुरुवार सुबह गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिवावतार गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन करेंगे. शाम को गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली पारंपरिक विजयादशमी शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे. शोभायात्रा का समापन मानसरोवर रामलीला मैदान में होगा जहां गोरक्षपीठाधीश्वर प्रभु श्रीराम का पूजन व राज्याभिषेक करेंगे.

सीएम योगी ने बुढ़िया माई की आरती की.

महानिशा पूजन से पहले सीएम योगी ने आदिशक्ति मां भगवती की प्रतिनिधि स्वरूपा बुढ़िया माई के दरबार में हाजिरी लगाई. सीएम ने विधिवत दर्शन-पूजन किया और प्रदेशवासियों के कल्याण और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की. उन्होंने मंदिर परिसर और कुंड का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि कुंड के दोनों तरफ श्रद्धालुओं के लिए सस्पेंशन ब्रिज (झूला पुल) बनवाया जाए. सीएम ने डीएम दीपक मीणा को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए.

सोमवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीएम का काफिला सबसे पहले कुसम्ही जंगल स्थित प्राचीन बुढ़िया माई मंदिर पहुंचा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में बुढ़िया माई का दर्शन करने के बाद माई की प्रतिमा पर पुष्प व अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर विधिविधान से आराधना की, आरती उतारी. बुढ़िया माई का पूजन और लोक कल्याण की मंगलकामना करने के बाद वह बाहर आए.

सीएम ने बुढ़िया माई मंदिर कैंपस में बने कुंड का भी जायजा लिया.

बता दें, घने जंगल में स्थित बुढ़िया माई का मंदिर पूर्वी उत्तर प्रदेश में लोक आस्था का बड़ा केंद्र है. लंबे समय तक उपेक्षित रहे इस मंदिर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर रोड कनेक्टिविटी बेहतर की गई. साथ ही परिसर का सुंदरीकरण कराकर श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई.

बुढ़िया माई मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर में परिजनों के साथ दर्शन करने आए बच्चों से भी मुलाकात की. उन्होंने बच्चों से बातचीत की और दुलारकर उन्हें अपने हाथों से चॉकलेट दी. मुख्यमंत्री का प्यार पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था. इस दौरान अन्य श्रद्धालुओं ने जयकारा लगाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *