उत्तर प्रदेश: सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ में ‘सेवा पखवाड़ा 2025’ का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें प्रदेशवासियों की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. यह पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा और इसमें समाज को जोड़ने वाले कई रचनात्मक कार्य शामिल होंगे.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी केवल भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे दूरदर्शी और लोकप्रिय नेता हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत में धार्मिक स्थलों का कायाकल्प हुआ है, जैसे अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम का पुनर्निर्माण, और महाकाल लोक का निर्माण. ये सभी नए भारत की पहचान बन चुके हैं.
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में लखनऊ में आयोजित सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर-2 अक्टूबर, 2025) के शुभारंभ अवसर पर… https://t.co/TJcbOWnO4d
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 17, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़ा का पहला चरण “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान है. इसके अंतर्गत महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, पोषण संबंधी कार्यक्रम और जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. लखनऊ से इसका शुभारंभ करते हुए इसे पूरे प्रदेश में आगे बढ़ाया जा रहा है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा हर जिले में रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है. आने वाले दिनों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य शिविर तथा जांच से जुड़े कार्यक्रम होंगे. इससे जरूरतमंदों को निशुल्क सुविधाओं का लाभ मिलेगा और आमजन को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी प्राप्त होगी.
सीएम ने कहा, 21 सितंबर को ‘नमो मैराथन’ का आयोजन प्रदेश के 17 नगरों में किया जाएगा. यह आयोजन फिट इंडिया मूवमेंट और विकसित भारत अभियान को समर्थन देगा. 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से लेकर 2 अक्टूबर को गांधी-शास्त्री जयंती का आयोजन होगा. इस दौरान खादी के प्रचार-प्रसार और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को भी बढ़ावा दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस चित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के बाल्यकाल से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के पूरे सफर को दर्शाया गया है. इसमें मोदी जी के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाया गया, जो हर जनपद में प्रदर्शित की जा रही है. वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना समेत अन्य मंत्री, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे.