उत्तर प्रदेश: भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्मृति महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे. फरह के नगला चंद्रभान में सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का विजन साकार हुआ तो भारत विश्वगुरु बनेगा. ग्राम इकाइयों से जिला, जिले से प्रदेश और प्रदेश से देश मजबूत होगा.
नगला चंद्रभान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली है. चार दिवसीय स्मृति महोत्सव कार्यक्रम का 19 सितंबर को शुभारंभ किया गया है. जनसभा के पहले सीएम योगी ने संगठन के कार्यकर्ता- पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की. साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में बैठक की. कुछ देर बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने भाजपा सरकार की ओर से कराए जा रहे कार्यों के बारे में बताया. साथ ही प्रदेश और देश की मजबूती के लिए क्या किया जाए, इस पर अपनी बात रखी. सीएम ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मस्थली पर सरकार की ओर से किए जाने वाले विकास कार्यों के बारे भी उपस्थित लोगों को बताया.
जनपद मथुरा में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला 'विराट युवा सम्मेलन' में… https://t.co/0bukLqAIf0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 19, 2025
सीएम के संबोधन के दौरान मंच पर मंत्री एसपी सिंह बघेल, महिला आयोग अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक के साथ जनपद के सभी विधायक मौजूद रहे. विशाल सभा स्थल में दूर-दूर से भाजपा कार्यकर्ता और पार्टी के तमाम अधिकारी पहुंचे. यहां 19 सितंबर से 25 सितंबर तक कार्यक्रम होंगे. इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिता के साथ नगला चंद्रभान में विशाल मेला लगाया गया है.
#WATCH मथुरा, उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/9IIKuVvHl9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2025