उत्तर प्रदेश: जीएसटी की दरों में कटौती के बाद जनता का हाल जानने के लिए सोमवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन जागरण पदयात्रा निकाली, इस दौरान सीएम योगी ने दुकानदारों से फीडबैक लिया साथ ही दुकानों पर खुद से नई दरों का पर्चा चिपकाया. जनता से भी पूछा जीएसटी में छूट का लाभ मिल रहा कि नहीं. इस दौरान सीएम योगी ने कहा है कि जीएसटी रिफार्म, काम तो एक है, लेकिन इसके लाभ अनेक हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से देशवासियों को दीपावली का उपहार है. जीएसटी रिफॉर्म अर्थव्यवस्था को नई गति देगा. साथ ही सकारात्मक असर रोजगार पर पड़ेगा.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के दूरदर्शी नेतृत्व में Next Gen GST रिफॉर्म भारतीय अर्थव्यवस्था को एक नई गति प्रदान करने के साथ ही अन्नदाता किसानों एवं उद्योग जगत को सशक्त बनाकर 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को साकार करेगा।
'शारदीय नवरात्रि' के प्रथम दिवस पर आज जनपद… pic.twitter.com/cjQzb6euVE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 22, 2025
मुख्यमंत्री योगी ने जागरूकता अभियान के दौरान न्यू स्वीट्स पैलेस के दुकानदार बिहारी लाल व जतिन लाल से संवाद किया. इसके बाद प्रेम मेडिकल्स में दवाओं की कीमतों में आए असर पर चर्चा की. दुकानदार विनय प्रजापति और आकाश प्रजापति ने बताया कि जीरो टैक्स दवाओं के लाभ साझा किए. श्री हुनमान कटरा के सामने खड़े दुकानदारों और गोरखनाथ मार्ग मंदिर मार्ग पर खड़े चौधरी कैफुलवरा के परिवार से भी मुख्यमंत्री ने संवाद किया. मुख्यमंत्री की पदयात्रा में सांसद रवि किशन शुक्ल, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, महानगर संयोजक राजेश गुप्ता, नगर निगम के उप सभापति पवन त्रिपाठी आदि शामिल रहे.