दिल्‍ली-एनसीआर देश

महिला चेस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद दिव्या देशमुख को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

दिल्ली: भारत की 19 वर्षीय महिला शतरंज प्लेयर दिव्या देशमुख ने अपने नाम का परचम चारों ओर लहरा दिया है. उन्होंने सोमवार यानी 28 जुलाई को फिडे महिला विश्व कप 2025 जीतकर इतिहास रच दिया है. वो फिडे महिला चेस वर्ल्ड कप जीतने वाली भारत की पहली महिला प्लेयर बन गई हैं.

दिव्या देशमुख ने सोमवार को रैपिड टाई-ब्रेक में दिग्गज हमवतन कोनेरू हम्पी को 1.5-0.5 से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद उन्हें चारों-ओर से बधाई संदेश मिलने लगे. जॉर्जिया के बटुमी में भारत का तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य बड़ी हस्तियों ने दिव्या को बधाई दी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘दो उत्कृष्ट भारतीय शतरंज खिलाड़ियों का ऐतिहासिक फाइनल. युवा दिव्या देशमुख के 2025 में FIDE महिला विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर गर्व है. इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई, जो कई युवाओं को प्रेरित करेगी. कोनेरू हम्पी ने भी चैंपियनशिप के दौरान अपार प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. दोनों खिलाड़ियों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं’.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक पर पोस्ट कर लिखा, ‘दिव्या देशमुख को मेरी हार्दिक बधाई, जो FIDE महिला विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. वह भी उन्नीस साल की छोटी उम्र में. शतरंज विश्व चैंपियनशिप की दोनों फाइनलिस्ट भारत से थीं. यह हमारे देश में खासकर महिलाओं में प्रतिभा की प्रचुरता को दर्शाता है. मैं कोनेरू हम्पी के प्रति उनके शानदार करियर में उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए अपनी गहरी सराहना व्यक्त करती हूं मुझे विश्वास है कि ये दोनों महिला चैंपियन और भी गौरव हासिल करती रहेंगी और हमारे युवाओं को प्रेरित करती रहेंगी’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *