दिल्ली: शाहदरा जिले के गांधीनगर स्थित डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्रमांक १, में संस्कृत, गणित और विज्ञान की भव्य प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. विद्यालय परिसर में सुबह से ही उत्साह और उमंग का माहौल था. छात्र-छात्राएँ अपने-अपने मॉडल और चार्ट प्रस्तुत करने के लिए पूरे आत्मविश्वास के साथ तैयार दिखे. इस प्रदर्शनी ने विद्यालय की शिक्षा पद्धति और बच्चों की मेहनत दोनों को उजागर किया.
आयोजित प्रदर्शनी में विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान नरेश शर्मा, प्रबंधक श्रीमान गिरजेश रस्तोगी और विद्यालय प्रमुख श्री लखीराम जी विशेष रूप से उपस्थित रहे. भौतिक विज्ञान के अध्यापक संजय शर्मा, प्रयोगशाला सहायक राकेश डोगरा, श्री विवेक भारती विज्ञान अध्यापक प्रयोगशाला सहायक श्री अनिल कुमार श्री राजेश कुमार विज्ञान अध्यापक नरेश चौहान प्रयोगशाला सहायक गणित अध्यापिका प्रियंका अग्रवाल और संस्कृत अध्यापिका बलविंदर कौर के मार्गदर्शन में छात्रों ने अपने-अपने विषयों से जुड़े अनोखे और ज्ञानवर्धक मॉडल तैयार किए. सभी आगंतुकों ने इस प्रयास को अत्यंत सराहनीय बताया.
विज्ञान विभाग में छात्रों ने उत्सर्जन तंत्र, चंद्रयान-3, न्यूटन के गति के नियम, ज्वालामुखी, विद्युत चुंबकीय विकिरण, क्रेन, बीट स्टोन सेतु, हाफ वेव रेक्टिफायर, सोलर पावर और वाटर डिस्पेंसर जैसे आधुनिक विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए. गणित विभाग में ट्रिग्नोमेट्री के रेशों और अलजेब्रिक फार्मूलों पर आकर्षक मॉडल प्रदर्शित किए गए. संस्कृत विभाग में छात्रों ने विभिन्न व्याकरणिक क्रियाविधियों, वस्तुओं और फलों के नाम तथा शुद्ध भाषा अभ्यास से जुड़े सुंदर चार्ट लगाकर सबका ध्यान खींचा.
प्रदर्शनी को देखने आए अभिभावकों और आगंतुकों ने बच्चों के कार्यों का धैर्यपूर्वक अवलोकन किया और उनकी मेहनत व प्रतिभा की सराहना की. सभी ने बच्चों को निरंतर इसी प्रकार मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई में आगे बढ़ते रहने का प्रोत्साहन दिया. कार्यक्रम ने न केवल बच्चों में आत्मविश्वास जगाया बल्कि यह भी सिद्ध किया कि विद्यालय की शिक्षा प्रणाली विद्यार्थियों की रचनात्मकता को निखारने में अहम भूमिका निभा रही है.अन्त में जलपान के साथ समारोह का समापन हुआ.