दिल्‍ली-एनसीआर

गणेश चतुर्थी पर राष्ट्रपति मुर्मु, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने भगवान गणेश से सभी लोगों के लिए सुख, शांति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. गणेश चतुर्थी भगवान श्री गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है. वे बुद्धि और शुभ शुरुआत के देवता माने जाते हैं. किसी भी शुभ काम से पहले उनकी पूजा की जाती है.

“आप सभी को गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं. श्रद्धा और भक्ति से भरा यह पावन अवसर हर किसी के लिए शुभकारी हो. भगवान गजानन से प्रार्थना है कि वह अपने सभी भक्तों को सुख, शांति और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। गणपति बप्पा मोरया.”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पोस्ट में कहा, “विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की आराधना के पावन पर्व ‘श्री गणेश चतुर्थी’ की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान सिद्धिविनायक सभी को सुख-समृद्धि और आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें, यही प्रार्थना है. गणपति बप्पा मोरया.“

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक्स पोस्ट में लिखा, श्री गणेश चतुर्थी पर देशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाएं. समस्त सिद्धियों के प्रदाता, प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी के आशीर्वाद से प्रत्येक जीवन में शुभ-लाभ का संचार हो, हमारा राष्ट्र निरंतर उन्नति के मार्ग पर गतिमान रहे, गौरीसुत श्री गणेश जी से यह प्रार्थना है. ॐ गं गणपतये नमः.“(इनपुट-आईएएनएस)

गणेश चतुर्थी भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है यह त्योहार खासकर महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और गुजरात में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने घरों और पंडालों में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित करते हैं और पूजा करते हैं. लोग भगवान को मोड़क, दूर्वा घास और लाल फूल चढ़ाते हैं. पूजा के दौरान आरती, भजन और प्रसाद भी होता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि त्योहारों से लोगों में एकता और भक्ति की भावना बढ़ती है. उन्होंने देशवासियों के स्वास्थ्य और खुशहाली की प्रार्थना की. देशभर में लोग इस दिन को खुशी और श्रद्धा से मना रहे हैं. कई जगह पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियों का उपयोग भी किया जा रहा है ताकि त्योहार प्रकृति के लिए भी शुभ हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *