दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार राजस्थान की धरती पर पहुंचे हैं. गुरुवार को बीकानेर के पलाना में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को आंतकवादियों ने धर्म पूछकर बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा था. वो गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. इसके बाद हर देशवासियों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे. उन्हें कल्पना से बड़ी सजा देंगे. देश की सेना के सौर्य से हम सब उस प्रण पर खड़े उतरे. हमारी सरकार ने सेनाओं को खुली छूट दी. तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाक को घुटने टेकने को मजबूर किया.
#Live :- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण, पलाना (बीकानेर)https://t.co/bNO4pIU7SP
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) May 22, 2025
22 अप्रैल के हमले के जवाब में 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह किए. दुनिया ने देश के दुश्मनों ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बनता है तो नतीजा क्या होता है. पीएम ने कहा कि ये संयोग ही है कि 5 साल पहले बालाकोट में देश ने एयर स्ट्राइक की थी. इसके बाद भी उनकी पहली जनसभा राजस्थान में सीमा पर हुई थी. ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो इसके बाद भी पहली जनसभा वीर भूमि में हो रही है.
पीएम ने कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया है. जो हिंदूस्तान का खून बहाते थे, आज उन्होंने कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है. वो सोचते थे कि भारत चुप रहेगा. जो अपने हथियारों पर घंमड करते थे आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं. ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं न्याय का नया स्वरूप है. ये ऑपरेशन सिंदूर है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समर्थ भारत का रौद्र रूप है. ये भारत का नया स्वरूप है.
उन्होंने कहा कि पहले घर में घुसकर वार किया था, अब सीधा सीने पर प्रहार किया. आतंक का फन कुचलने की यही नीति यही रीति है. यही नया भारत है. अब आतंक से निपटने के 3 सूत्र हैं. पहला- भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा. समय हमारी सेनाएं तय करेंगी. तरीका भी सेनाएं तय करेंगी और शर्ते भी हमारी होंगी. दूसरा- एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं. तीसरा- आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे. उन्हें एक ही मानेंगे. पाक के स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर्स का खेल नहीं चलेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अब न ट्रेड होगी न टॉक, अगर बात होगी पाकिस्तान से तो सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओपी पर होगी. पाकिस्तान ने आतंकवादियों को एक्सपोर्ट करना जारी रखा तो पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ेगा. पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा. भारत के लोगों के खून से खेलने उनको बहुत महंगा पड़ेगा. बता दें कि पीएम मोदी ने बाकानेर से 36000 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.