दिल्ली: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को गयाजी में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेल, सड़क, बिजली, आवास, जलापूर्ति और स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बिहार को चंद्रगुप्त और चाणक्य की धरती बताते हुए कहा कि यहां से लिया गया संकल्प कभी खाली नहीं जाता. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार से लिए गए संकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत की रक्षा नीति को नया आयाम दिया है. आतंकवादी चाहे पाताल में छिपें, भारत की मिसाइलें उन्हें ढूंढ निकालेंगी.
मोदी ने संविधान संशोधन बिल का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून बनाया है, जिसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को भी शामिल किया गया है. इसके तहत, यदि कोई जनप्रतिनिधि गिरफ्तार होता है और 30 दिनों में जमानत नहीं मिलती, तो उसे 31वें दिन पद छोड़ना होगा. उन्होंने कांग्रेस और राजद पर तंज कसते हुए कहा कि इस कानून का विरोध वही कर रहे हैं, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
पावन नगरी गया जी में विकास कार्यों को लेकर मेरे परिवारजनों ने जो उत्साह दिखाया है, उससे एक नई ऊर्जा मिली है। pic.twitter.com/brdRClbJ4C
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2025