दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद वे आपदा प्रतिक्रिया और पुनर्वास प्रयासों की समीक्षी भी करेंगे.
बता दें, मॉनसून से पूरे उत्तर भारत में भारी तबाही मची है. उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में वोट डालने के बाद पीएम मोदी फौरन इन दोनों राज्यों के लिए रवाना हुए.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi conducts an aerial survey of the flood-affected areas in Himachal Pradesh.
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/QZj9Ddy0VN
— ANI (@ANI) September 9, 2025
सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले दोपहर करीब 1:30 बजे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंचेंगे, जहां मौसम अनुकूल रहने पर वे सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके बाद में, वह धर्मशाला में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जहां उन्हें राज्य प्रशासन, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय आपदा मित्र स्वयंसेवकों सहित अन्य बचाव और राहत एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाएगी.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi conducts an aerial survey of the flood-affected areas in Himachal Pradesh.
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/9jrfQiD9Ry
— ANI (@ANI) September 9, 2025
वह आपदा पीड़ितों से सीधे बातचीत कर उनके हालातों को समझेंगे. हिमाचल प्रदेश में अपने कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री का राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद लगभग 4:15 बजे पंजाब के गुरदासपुर पहुंचने का कार्यक्रम है.
पंजाब में भी बाढ़ ने आफत मचा रखी है. इस बाढ़ ने दशकों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा 46 तक पहुंच गया है. वहीं, फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. करीब 1.75 लाख हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि पर लगी फसलें नष्ट हुई हैं.
#WATCH | PM Narendra Modi interacts with NDRF and SDRF personnel as he assesses the flood situation in Himachal Pradesh.
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/scs2OTaEzp
— ANI (@ANI) September 9, 2025
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी बाढ़ से हालत अच्छे नहीं है. बादल फटने की घटना से यहां बेहद क्षति हुई है. 20 जून से सोमवार 8 सितंबर तक बादल फटने, भारी बारिश, लैंडस्लाइड के चलते करोड़ो का नुकसान हुआ है. अभी तक 370 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. बात पहाड़ी इलाकों की करें तो यहां करीब 165 लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में जान गई है. अभी भी करीब 41 लोग लापता हैं. मॉनसून की शुरुआत से ही हिमाचल प्रदेश में 136 घटनाएं लैंडस्लाइड की दर्ज की गई हैं.