दिल्ली: डी.ए.वी.वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नं.१ गांधी नगर में आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश शर्मा , प्रबंधक गिरजेश रस्तोगी , विद्यालय के प्रमुख लखीराम , राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रांत सह बौधिक प्रमुख सतीश शर्मा ने दीप जलाकर व मेजर ध्यानचंद जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
आयोजित कार्यक्रम में सतीश शर्मा ने कहा आज हम हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के चरणों में शत शत नमन करते हैं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में योगाचार्य राकेश शास्त्री ने मेजर ध्यानचंद जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया की एक मध्यम वर्ग में जन्म लेने के बाद उन्होंने अपने देश के लिए 1928, 1932 व 1936 के ओलंपिक खेलों में भारत को हॉकी का स्वर्ण पदक दिलाकर अपना ही नहीं अपितु भारत को विश्व पटल पर खेलों में एक नई पहचान दिलाई. मेजर ध्यानचंद जी को जादूगर के उपनाम से भी जाना जाता है यह राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर मनाया जाता है विद्यार्थियों को जीवन में खेल क्या महत्व है खेल शारीरिक और मानसिक रूप से हमें स्वस्थ करता है.
इसलिए हमें खेलों को अपने जीवन में महत्व देना चाहिए. इस खेल दिवस पर हम सभी यह शपथ लेते हैं कि हम खुद को स्वस्थ रखेंगे ही परंतु हम अपने सभी साथियों एवं परिवार को भी स्वस्थ रखेंगे. विद्यालय प्रमुख श्लखीराम ने कुछ स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी तथा आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया उसके बाद विद्यालय के शारीरिक शिक्षक हिमांशु देशवाल ने विद्यालय के विद्यार्थियों को खेल-खेल में स्वास्थ्य की जानकारियां दी तथा खेल खिलाकर विद्यालय में एक नई उमंग तथा विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार किया गया.