दिल्‍ली-एनसीआर

ग्रेनो वेस्ट: इरोस सम्पूर्णम सोसाइटी के निवासियों ने अपनी मांगों व मनमानी वसूली के खिलाफ मीटिंग कर किया लगातार 9वां, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा: इरोस सम्पूर्णम सोसाइटी 7, सितंबर 2025 को सोसायटी के निवासियों ने सोसायटी के बुद्धा पार्क में अपनी बुनियादी मांगों व बिल्डर द्वारा मनमाने तरीके से वसूले जा रहे मेंटेनेंस चार्ज और AOA चुनावों में हों रही देरी के विरोध में एक बैठक आयोजित कर खराब मौसम के बावजूद अपना लगातार 9वां, शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया.

सोसायटी के बुद्धा पार्क में आयोजित बैठक में सोसाइटी निवासियों द्वारा अपनी मुख्य मांगों में अवैध VCAM चार्ज की वसूली, DG पावर की कमी, पानी की गंभीर समस्या, प्रबंधन द्वारा अत्यंत ख़राब मेंटेनेंस सेवाएँ, AOA के चुनावों में हो रहीं देरी व मेंटनेंस आफिस द्वारा G8,टावर क्लब हाउस को ज्यादातर बन्द रखना आदि विषयों पर चर्चा की. सोसायटी लोगों का कहना है. कि पिछले 8, सप्ताह से जारी यह आंदोलन बिल्डर की उपेक्षाओं के कारण लंबित है.

इरोज़ प्रबंधन निवासियों से मांगों पर बातचीत करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है. और आंदोलन को दबाने का भी प्रयास कर रहा है. लोगो का कहना है कि SMSPL के जनरल मैनेजर दीपक गुप्ता (नेहरू प्लेस मुख्यालय) लगातार निवासियों की मांगों से बच रहे हैं. इस सप्ताह निवासियों को सूचना मिली थी. कि अवनीश सूद, डायरेक्टर – अजय एंटरप्राइजेज लिमिटेड और सम्पूर्णम मैनेजमेंट सर्विसेज प्रा.लि. 3, सितम्बर 2025 को प्रबंधन कार्यालय आएंगे और निवासियों से सभी मुद्दों पर बात करेंगे.

सोसायटी लोगों का कहना है. कि डायरेक्टर अवनीश सूद के सोसायटी आने पर जब निवासियों ने मिलने की कोशिश की, तो बाउंसर और सिक्योरिटी ने मिलने से रोक दिया लोगों का कहना है कि सुरक्षाकर्मीयों द्वारा रेजिडेंस के साथ बत्तमीज़ी भी की गई. बाद में अवनीश सूद स्वास्थ का हवाला देते हुए सेल्स ऑफिस के पीछले गेट से निवासियों से बिना मिले ही वापस चलें गये.

सोसाइटी लोगों का कहना है कि सांसद डॉ. महेश शर्मा (अध्यक्ष – लोकसभा हाउस कमेटी) ने हमारे निवासियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए 25, अगस्त 2025 को GNIDA के सीईओ को पत्र लिखकर उचित विभागीय कार्रवाई हेतु निर्देशित किया हुआ है.आज़ के प्रदर्शन में सोसायटी की महिलाओं, पुरूषों व वरिष्ठ निवासियों, ने ख़राब मौसम की परवाह किए बगैर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है. कि बिल्डर द्वारा जब तक हमारी मांगों पर विचार कर उन्हें पूरा करने का कानूनी आश्वासन नहीं दिया जायेगा. तब तक हमारा शांति पूर्ण प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *