ग्रेटर नोएडा: सेक्टर-2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा की जाने वाली पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है. सेक्टर 2, में स्थित इरोज़ सम्पूर्णम सोसायटी के कार्यवाहक अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने बताया है. कि पानी की सप्लाई करने वाले ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के संचालित पंप मोटर जलने की सूचना आधिकारिक रूप से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों को दे दी गई है. और मोटर को तत्काल बदलने की आवश्यकता के बारे में सूचित कर दिया है.
सोसायटी निवासियों का कहना है. कि यह कोई नई समस्या नहीं है, बल्कि लगभग हर एक-दो महीने में इस समस्या से सोसायटी के लोगों को जूझना पड़ता है. लोगों का यह भी कहना है. कि यह समस्या अक्सर शुक्रवार को ही दोहराई जाती है. हर बार पंप में खराबी आने के कारण पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो जाती है, जिससे सोसायटी के पुरूषों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों व बच्चों को शनिवार व रविवार छुट्टी के दिनों में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है.
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा संचालित पंप मोटर के ख़राब होने से होने वाली समस्या का सबसे ज्यादा असर सोसायटी में रह रहे लगभग दो हज़ार परिवारों पर पड़ता है. सोसायटी निवासियों का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी इस गंभीर मसले के स्थाई समाधान के प्रति पूरी तरह उदासीन बनी हुई है.