दिल्ली: पूरे देश में आज सोमवार को रोशनी का पर्व दीपावली बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी सिलसिले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम गणमान्यों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दीपावली के शुभ अवसर पर मैं, भारत और विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.
दीपावली के शुभ अवसर पर मैं, भारत और विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। pic.twitter.com/1Ealry6tam
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 20, 2025
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने भी सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सभी को मेरी ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.
My heartiest Deepawali greetings to everyone. pic.twitter.com/6XAnhlLg0v
— CP Radhakrishnan (@CPR_VP) October 20, 2025
पीएम मोदी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है.
सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2025
दीपावली के मौके पर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने की अपील की है. पीएम मोदी ने जब से सत्ता संभाली है उनका जोर स्वदेशी वस्तुओं पर ही रहा है. वे हर बार मेक इन इंडिया की बात करते आए हैं. उन्होंने छोटी दीवाली पर त्योहारों का स्वागत करने और देश की 140 करोड़ जनसंख्या से देशवासियों का सम्मान करने का भी आह्ववान किया.
गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि प्रकाश और उल्लास के पर्व दीपावली की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्रीराम से सभी के आरोग्य और धन-धान्य की प्रार्थना करता हूं.

