उत्तर प्रदेश: शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन से लागू हुए नेक्स्ट जेन GST रिफॉर्म ने बाजार में नई ऊर्जा भर दी है. घटी हुई जीएसटी की दरों से आम उपभोक्ता, व्यापारी और उद्यमी समेत सभी वर्गों को बड़ा लाभ मिल रहा है. इससे बाजार की मजबूती और रोजगार सृजन का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है. उपभोक्ताओं के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य होने के कारण जीएसटी रिफॉर्म का सबसे अधिक लाभ उत्तर प्रदेश के ग्राहकों को ही मिलेगा’.
ये बातें बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही. वे लखनऊ में नेक्स्ट जेन GST बचत उत्सव को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए नोटबुक, पेंसिल और अन्य शैक्षणिक सामग्री पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है. इसके अलावा ज्यादातर घरेलू उपयोग की आवश्यक सामग्रियों को जीरो या 5 प्रतिशत के दायरे में लाया गया है. जीवन रक्षक 33 प्रकार की दवाओं को भी पूरी तरह से जीएसटी मुक्त कर दिया गया है.
Next Gen GST बचत उत्सव के अंतर्गत आज लखनऊ में व्यापारी बंधुओं से संवाद किया।
Next Gen GST रिफॉर्म का लाभ प्रदेश एवं देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के साथ ही महंगाई को न्यूनतम स्तर पर लाने में सहायक सिद्ध होगा।
आज देश में हर ओर से एक ही आवाज आ रही है- 'घटी जीएसटी मिला उपहार,… pic.twitter.com/0HJcKeoGfL
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 24, 2025
सीएम ने कहा कि बाजार में खपत बढ़ने से उत्पादन में वृद्धि हुई है. इससे व्यापारी और उद्यमी दोनों को लाभ हुआ है. युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुले हैं. त्यौहारों के सीजन में यह बड़ा कदम उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आया है. यूपी देश का सबसे ज्यादा उपभोक्ताओं वाला राज्य है. ऐसे में जीएसटी रिफॉर्म से यहां की अर्थव्यवस्था को विशेष मजबूती मिलेगी. जीएसटी लागू होने के बाद देश का कलेक्शन 7 लाख करोड़ से बढ़कर 22 लाख करोड़ तक पहुंचा है, जबकि यूपी में यह 49 हजार करोड़ से बढ़कर 1.15 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है.
मुख्यमंत्री ने हजरतगंज मार्केट में व्यापारियों और उपभोक्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म से संबंधित पंफलेट और बैनर वितरित किए. सीएम ने दुकानदारों और ग्राहकों से संवाद भी किया. व्यापारियों और उपभोक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री के प्रति आभार जताया. सीएम योगी ने कहा कि यह रिफॉर्म भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अत्यंत आवश्यक थे. देश को महंगाई से राहत देने की दिशा में ये बड़ा कदम साबित होंगे.
मिर्जापुर में राज्यसभा सांसद व बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. कहा कि साल 2017 से पहले 28 प्रकार के टैक्स लगते थे. कांग्रेस की बातों में नहीं जाइए कांग्रेस तो झूठ बोलने की फैक्ट्री है, इसलिए लगातार हार रही है. प्रधानमंत्री ने सबको मिलाया, एक टैक्स बनाया, जीएसटी बनाया तो आमदनी होने लगी. चोरी रुक गई. बरौंधा कचार में बीजेपी जिला पार्टी कार्यालय में सांसद ने कहा कि साल 2017 से पहले 28 प्रकार के टैक्स लगते थे. कांग्रेस सरकार में 30 प्रतिशत टैक्स लगते थे. हम 18 के बाद 12 और अब 5 प्रतिशत टैक्स लेकर आए हैं. प्रधानमंत्री खुद खादी का कपड़ा पहनते हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप गलत कर रहे हैं. सांसद मिर्जापुर के 2 दिवसीय दौरे पर हैं. पहले दिन उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में प्रेस वार्ता में कहा कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में नहीं लाया जा सकता, क्योंकि सभी राज्य इसको लेकर राजी नहीं हैं. इस फैसले को हम बहुमत के आधार पर लागू नहीं कर सकते. जीएसटी के सारे निर्णय सर्वसम्मति से ही होते हैं. जीएसटी में हुए बदलाव से देश में महंगाई कम हो रही है. लोग बड़ी संख्या में इसका लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमें बड़ी संख्या में लोगों ने छोटी कार खरीदी है. विपक्ष हमारी प्रत्येक योजना पर सवाल उठाता रहा है, मगर जनता ने इसका लाभ उठाया है.
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जन धन योजना के जब 15 करोड़ खाते बनाए गए थे, तब लोग कह रहे थे कि इनमें पैसा कहां से आएगा मगर हमने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए लोगों तक पैसा पहुंचा दिया. हम उन व्यापारियों का समर्थन करते हैं जिन्होंने रेट लिस्ट लगा दी है, जिसमें जीएसटी में राहत से पहले और राहत के बाद कीमतों में जो अंतर आए हैं, उनका उल्लेख किया गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई-नई पॉलिसी लाकर भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है. डिफेंस क्षेत्र में भी भारत आगे बढ़ रहा है. जीएसटी में आए बदलाव देश को और आगे ले जाएंगे.