उत्तराखंड: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल गया है. चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. सिख धर्म स्थल श्री हेमकुंड साहिब, चिनाप वैली, एरा टॉप, वैली ऑफ फ्लावर्स सहित नीति घाटी, द्रोणागिरि वैली में बर्फबारी हुई है. इससे इन स्थानों की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं. बर्फबारी से निचले इलाकों में भी तापमान गिर गया है.
चमोली जिले में साढ़े 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित श्री लोकपाल और हेमकुंड साहिब धाम में ताजा बर्फबारी हुई है. श्रद्धालु श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब जी के दर्शनों के साथ साथ बर्फबारी का भी आनंद उठा रहे हैं. गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधन कमेटी के सीनियर मैनेजर सरदार सेवा सिंह ने बताया कि धाम में कल कुछ इंच हल्की बर्फबारी हुई है, जिसके चलते धाम में ठंडक बढ़ी है.
गुरुद्वारा परिसर के सामने की सप्त श्रृंग चोटियों में भी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बावजूद यात्रा सुगमता के साथ जारी है. रविवार को 2200 श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब दर्शन करने पहुंचे. श्रद्धालु बर्फबारी के दुर्लभ प्राकृतिक दृश्यों के बीच आस्था और श्रद्धा भाव लिए गुरु महाराज जी के दरबार में हाजिरी लगाने संगत पहुंच रहे हैं.
25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने से अब तक 17 हजार 478 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब में मत्था टेका है. इसमें 12 हजार 480 पुरुष श्रद्धालु, 3 हजार 801 महिला श्रद्धालु सहित 11 सौ 97 बच्चे शामिल हैं. वहीं बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने से अब तक 5 लाख 15 हजार 710 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर लिया है. इसमें 2 लाख 89 हजार 410 पुरुष,1 लाख 98 हजार 453 महिला श्रद्धालु सहित 27 हजार 847 बच्चे शामिल हैं.