उत्तर प्रदेश

CJI ने किया अधिवक्ता चैंबर और मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन, सीएम योगी भी रहे मौजूद, वीडियो देखे

उत्तर प्रदेश: इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में 680 करोड़ से बनी हाईटेक मल्टीलेवल पार्किंग और अधिवक्ता चैंबर का उद्घाटन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस भूषण राम गवई ने किया है. इस मौके पर उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज जस्टिस सूर्यकांत ,जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस केके माहेश्वरी, जस्टिस बीवी नागरत्ना, जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस मनोज मिश्रा, जस्टिस राजेश बिंदल, कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

सीजेआई शुक्रवार को ही प्रयागराज के दौरे पर हैं . मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जजों की मौजूदगी के कारण इलाहाबाद हाइकोर्ट परिसर को हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया है. हाईकोर्ट के चारों और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स व पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात है. समारोह के मद्देनजर पुलिस की ओर से जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया है. कार्यक्रम के दौरान अशोका रोड तिराहे, इंदिरा मूर्ति चौराहे व एल्गिंन रोड पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. इंडियन बैंक चौराहे से एल्गिन रोड पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. कार्यक्रम में आमंत्रित अधिवक्ताओं को गिरजाघर, बाल्मीकि चौराहा व पानी की टंकी ती तरफ से पीडी टंडन मार्ग होते हुए नवनिर्मित पार्किंग में प्रवेश दिया जाएगा. इंडियन बैंक के सामने व हाईकोर्ट फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा.

अधिवक्ता चैंबर और मल्टी लेवल पार्किंग को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जोड़ने के लिए गलियारा बनाया गया है. इसमें हाईस्पीड सीढ़ी बनाई गई है. जिससे बुजुर्ग व दिव्यांग आराम से हाईकोर्ट परिसर में आ–जा सकेंगे. इसके अलावा अधिवक्ता चैंबर में भी जा सकेंगे.

इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रतिदिन हजारों की संख्या में वकील व वादकारी विजिट करते हैं. ऐसे में इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर के चारों तरफ सड़क पर ही अधिवक्ता व वादकारी अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं. लिहाजा हर तरफ सड़क पर जाम रहता है. अगर किसी वादकारी को हाईकोर्ट तक आना है तो उसे अपना वाहन एक से दो किलोमीटर दूर ही खड़ा करना पडता है. इससे हाईकोर्ट तरफ से गुजरने वाले स्कूली बच्चे व आम नागरिकों को काफी परेशानी होती है. इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग बन जाने के बाद जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. पार्किंग बनने से वकीलों को भी काफी सहूलियत मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *