उत्तराखंड

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले दून को मिलेगी योग पार्क की सौगात

उत्तराखंड: आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है, जिसको लेकर उत्तराखंड में तैयारियां शुरू हो गई है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश भर में बड़े स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है. वैसे भी उत्तराखंड में इस बार का योग दिवस कई मायनों में महत्वपूर्ण रहने वाला है. क्योंकि पहली बार योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में होगा.

इसके साथ ही योग दिवस से पहले ही उत्तराखंड सरकार ने योग पॉलिसी तैयार की है, जिसे मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल गई है. उत्तराखंड योग नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य है. इसके अलावा दूनवासियों के लिए आगामी योग दिवस इसलिए भी खास होगा, क्योंकि देहरादून शहर को पहला योग पार्क मिलने जा रहा है. देहरादून के योग पार्क के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

धामी सरकार उत्तराखंड को योग और वैलनेस के क्षेत्र में वैश्विक राजधानी बनने पर जोर दे रही है, जिसके तहत उत्तराखंड में योग पॉलिसी में ये प्रावधान किया गया है. उत्तराखंड योग पॉलिसी में प्रदेश के पांच स्थानों को योग हब के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में योग का अधिक से अधिक विस्तार हो इसके लिए योग केंद्र खोले जाने पर सब्सिडी का भी प्रावधान किया है.

उत्तराखंड में योग की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दे रही है. इसी क्रम में राजधानी देहरादून के केदारपुर स्थित एमडीडीए कॉलोनी के पास पार्क को योग पर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है. उम्मीद है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस पार्क को जनता के लिए खोल दिया जाएगा. योग दिवस के अवसर पर योग पार्क में भी योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

देहरादून का पहला योग पार्क काफी खास रहने वाला है, क्योंकि इस पार्क में सूर्य नमस्कार की मेटल मूर्ति स्थापित की जाएगी, उस मूर्ति को गुजरात से मंगवाया गया है. इस योग पार्क में पानी पेयजल, शौचालय, बैठने के लिए सेट युक्त स्पेस, ओपन योग स्पेस, फाउंटेन, गार्ड रूम की व्यवस्था की गई है.

इस योग पार्क में विशेष रूप से हरियाली पर विशेष ध्यान दिया गया है. साथ ही चारों तरफ स्ट्रीट लाइटें भी लगाई गई है. इस योग पार्क को इस तरह से बनाया गया है कि एक साथ बड़ी संख्या में लोग योग कर सकेंगे. राज्य सरकार का मानना है कि यह योग पार्क न सिर्फ शहर की खूबसूरती को बढ़ाएगा, बल्कि लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए भी प्रेरित करेगा. नगर निगम, पर्यटन विभाग के सहयोग से इस योग पर को डेवलप कर रहा है. इस योग पर का लगभग काम पूरा हो चुका है, और जो कम बचे हुए हैं उसे 21 जून से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *