उत्तराखंड: चारधाम यात्रा अपने शबाब पर है. हर दिन 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर रहे हैं. देश से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं. 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 12 लाख 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. आज 22 मई गुरुवार को 65 हजार 278 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की.
चारधाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री धाम से होती है. 30 अप्रैल को यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. जिसके बाद से लगातार यमुनोत्री धाम में दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या बढ़ रही है. अभी तक 2 लाख 21 हजार 492 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम में दर्शन कर आशीर्वाद लिया है. आज 22 मई गुरुवार को 10,584 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए.
चारधाम यात्रा का दूसरा पड़ाव गंगोत्री धाम होता है. 30 अप्रैल को ही गंगोत्री धाम के भी कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 2 लाख 7 हजार 250 श्रद्धालु मां गंगा का आशीर्वाद ले चुके हैं. आज 22 मई गुरुवार को 11,050 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.
2 मई को खुले केदारनाध धाम के कपाट के बाद श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. लगातार बाबा केदार के भक्तों की भीड़ बढ़ रही है. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ यात्रा कर रहे हैं. अभी तक 4 लाख 77 हजार 572 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. आज 22 मई गुरुवार को 24,158 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर पर माथा टेका है.
भगवान बदरीविशाल के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के लिए खोल गए थे. बदरीनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा रिकॉर्ड किया जा रहा है. अभी तक 3 लाख 14 हजार 350 श्रद्धालु भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर चुके हैं. आज 22 मई गुरुवार को 19,486 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में दर्शन किए.
केदारनाथ यात्रा में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु भीड़ में अपना कीमती सामान खो रहे हैं. जबकि यात्री अपने परिजनों से भी बिछड़ रहे हैं. इनमें छोटे बच्चे ज्यादातर अपने परिवार जनों से बिछड़ रहे हैं. यात्रा मार्गों पर खोए सामान को ढूंढने में मित्र पुलिस तत्परता से कार्रवई कर रही है. जबकि बिछड़ों को अपने से मिलाने में भी तेजी से कार्य कर रही है. जिससे तीर्थयात्रियों में भी खुशी देखने को मिल रही है.