दिल्‍ली-एनसीआर देश

5 साल बाद शुरू हो रही है कैलाश मानसरोवर यात्रा जून से शुरू होगा सफर, 50 यात्री हुए चयनित

दिल्ली: कैलाश मानसरोवर यात्रा जून से शुरू होकर अगस्त 2025 तक चलेगी. विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित कैलाश मानसरोवर यात्रा जून 2025 से शुरू होगी और अगस्त 2025 तक चलेगी.

विदेश और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने आज इस यात्रा के लिए पंजीकृत यात्रियों के चयन के लिए कम्प्यूटरीकृत ड्रा निकाला. पांच साल बाद मानसरोवर यात्रा 30 जून से शुरू होगी और 25 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी. लिपुलेख दर्रे से होकर मानसरोवर यात्रा में 22 दिन और नाथू ला दर्रे से होकर 21 दिन लगेंगे.

यात्रियों का चयन निष्पक्ष, कंप्यूटर द्वारा तैयार, रैंडम तरीके से, लिंग-संतुलित चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया. चयनित यात्रियों को उनके चयन की सूचना एसएमएस और ईमेल संदेशों के माध्यम से दी जाती है. यात्री अपने चयन की स्थिति की जांच करने के लिए यात्रा वेबसाइट (https://kmy.gov.in) या हेल्पलाइन नंबर: 011-23088133 पर भी लॉग इन कर सकते हैं.

इस वर्ष 5561 आवेदकों ने सफलतापूर्वक ऑनलाइन पंजीकरण कराया था. पंजीकरण कराने वालों में 4024 पुरुष आवेदक और 1537 महिला आवेदक शामिल थे. कुल 750 चयनित यात्री चयनित हुए हैं. इनमें प्रत्येक बैच में 2 एलओ शामिल हैं.

कैलाश मानसरोवर यात्रा में लिपुलेख मार्ग से 50 यात्रियों के 5 बैचों में और नाथू ला मार्ग से 50 यात्रियों के 10 बैचों में यात्रा करेंगे. दोनों मार्ग अब पूरी तरह से मोटर योग्य हैं. और इनमें बहुत कम ट्रैकिंग करनी पड़ती है.

गौर करें तो यात्रा मार्ग और जत्थे का विवरण यात्रा वेबसाइट पर उपलब्ध है. केंद्रीय विद्यालय संगठन राज्य मंत्री सिंह ने अपने संबोधन में यात्रा को अधिक सुलभ बनाने और प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित की.

उन्होंने यात्रियों से जिम्मेदारी, विनम्रता और सावधानी के साथ तीर्थयात्रा करने का आग्रह किया. साथ ही एक-दूसरे का ख्याल रखने और पर्यावरण की पवित्रता की रक्षा करने का भी आग्रह किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *